ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
कालो का काल महा कल करूँ पूजा ,
तेरे जैसा देव तीनों लोक में न दूजा
चाहे खुशियाँ या ग़म तेरे चरणों में हम ,
तूबदलता है हाथों की लकीर को
तेरे दर पे बाबा दर पे ,
तेरे दर पे देखा शहंशा बनते फकीर को
तेरे दर पे देखा शहंशा बनते फकीर को
महा देव
तेरे जैसा दानी नहीं दुनिया जहान में
सोने की लंका दे दी रवान को दान में
तेरे जैसा दानी नहीं दुनिया जहान में
सोने की लंका दे दी रवान को दान में
होता ना है बिफल तेरी पूजा का फल, तू ही लिखता है भोले तक़दीर को
तेरे दर पे , तेरे दर पे देखा शहंशा बनते फकीर को
तेरे दर पे देखा शहंशा बनते फकीर को
करलो स्वीकार लाए श्रद्धा सुमन है
आया रितेश दर पे अजय बचन है
करलो स्वीकार लाए श्रद्धा सुमन है
तेरा पुजारी आज तेरे सारण है
सर पे भोले नाथ , रख दे अपना हाथ
तोड़ पाऊं मैं सारि जंजीर को
तेरे दर पे बाबा दर पे ,
तेरे दर पे देखा शहंशा बनते फकीर को
तेरे दर पे देखा शहंशा बनते फकीर को