रसिया लिरिक्स – Rasiya Lyrics in hindi | Brahmastra – Tushar Joshi, Shreya Ghoshal

रसिया हिन्दी गाना है जिसे Tushar Joshi और Shreya Ghoshal ने गाया है। इस गाने को Amitabh Bhattacharya ने लिखा है जबकि संगीत Pritam ने दिया है। इसे Sony Music India यूट्यूब चैनल द्वारा जारी किया गया है।

Rasiya song Lyrics in Hindi Image Source :Rasiya Song

Rasiya Lyrics in Hindi

मेरा दर्पण अँखियाँ तेरी
तुझको तरसें रतियाँ मेरी
जीना मुझको रास आने लगा
जबसे चेहकीं बतियाँ तेरी

जोगन तेरा मारा रसिया
जग जीता दिल हारा रसिया
पग तेरे चौबारे ठहरे
सदके मैं बंजारा रसिया

रसिया..
ये तेरा हुआ तूने जिया मोह लिया
रसिया..
ने तेरा है जो वही तुझे सौंप दिया

मेरा सरमाया है तू
तेरा सरमाया हूँ मैं

आजा मुझे सींच दे
मुर्झाया हूँ मैं

जैसे मेरा दामन है तू
और तेरी छाया हूँ मैं

तभी तेरा बांवरा
केहलाया हूँ मैं
तेरी बाहों में हो के
लगता है की ज़मी पे
जन्नत सच में अगर कहीं है
यहीं है..

बन कर तेरा यारा रसिया
सोचे ना दोबारा रसिया
पग तेरे चौबारे ठेहरे
सदके मैं बंजारा रसिया

रसिया..
ये तेरा हुआ तूने जिया मोह लिया
रसिया..
ने तेरा है जो वही तुझे सौंप दिया