Naam Tumhara Taranhara Lyrics in Hindi
नाम तुहारा तारण हारा,
कब तेरा दर्शन होगा,
तेरी प्रतिमा इतनी सुन्दर,
तू कितना सुन्दर होगा,
नाम तुहारा तारण हारा,
कब तेरा दर्शन होगा,
तेरी प्रतिमा इतनी सुन्दर,
तू कितना सुन्दर होगा,
नाम तुहारा तारण हारा।
सुरनर मुनि जन, तुम चरणों में,
निस दिन शीश नवाते हैं,
जो गाते है तेरी महिमा,
मन वांछित फल पाते हैं,
धन्य घड़ी समझूँगी उस दिन,
जब तेरा दर्शन होगा।
दीन दयाला, करुणा सागर,
जग में नाम तुम्हारा है,
भटके हुए हम भक्तो का,
प्रभु तू ही एक सहारा है,
भव से पार उतरने को,
तेरे गीतों का सरगम होगा,
नाम तुहारा तारण हारा,
कब तेरा दर्शन होगा,
तेरी प्रतिमा इतनी सुन्दर,
तू कितना सुन्दर होगा,
नाम तुहारा तारण हारा,
कब तेरा दर्शन होगा,
तेरी प्रतिमा इतनी सुन्दर,
तू कितना सुन्दर होगा,
नाम तुहारा तारण हारा।