Kya Humne Socha Tha Lyrics in Hindi
एक सपना था वो
एक टूटा तारा
ढूंढूं अब कहां
दिल की मर्जी थी
दिल को ही हारा
जाने कब अँधेरा हो गया है आशमान
क्या मैंने सोचा था
क्या मैंने पाया
ख्वाबों के बदले धोखा ही खाया
खाली हाथों में एक कल का साया
क्या मैंने सोचा था
क्या मैंने पाया
खाली कागज पे
रंगी तेरी हंसी
हवासी उड़ चली
केलते केलतेही अधूरी रह गयी
कहानी ये कभी जो थी हमारी जिंदगी
क्या मैंने सोचा था
क्या मैंने पाया
ख्वाबों के बदले धोखा ही खाया
खाली हाथों में एक कल का साया
क्या हमने सोचा था
क्या हमने पाया..