हो गया है प्यार लिरिक्स – Ho Gaya Hai Pyaar Lyrics in hindi | Yasser Desai

हो गया है प्यार, हिन्दी गाना है जिसे Yasser Desai ने गाया है। इस गाने को Kunaal Vermaa ने लिखा है जबकि संगीत Jeet Gannguli ने दिया है। इसे DRJ Records यूट्यूब चैनल द्वारा जारी किया गया है।

Ho Gaya Hai Pyaar Lyrics Image Source :Ho Gaya Hai Pyaar Song

Ho Gaya Hai Pyaar Song Details

  • 📌 Song Title Ho Gaya Hai Pyaar
  • 🎤 Singer Yasser Desai
  • ✍️ Lyrics Kunaal Vermaa
  • 🎼 Music Jeet Gannguli
  • 🏷️ Music Label DRJ Records

Ho Gaya Hai Pyaar Lyrics in Hindi

सारा दिन तेरे ही किस्से
दिल सुनायेगा
प्यार से भी ज्यादा तुमसे
हो गया है प्यार

ज़िन्दगी से क्या मैं चाहु
तू है मेरे पास
साथ तेरे धुप भी ये
जैसे है बरसात

ख्वाब देखा है आँखों में
आज पहली बार
प्यार से भी ज्यादा तुमसे
हो गया है प्यार

मैंने लिख दी धड़कनों पे दास्ताँ अपनी
अब से मेरा जीना मरना है तुम्हीं से ही
ये नहीं हम जानते है ज़िन्दगी कितनी
जो भी है हमको वो तेरे साथ है लिखनी

सिर्फ तुझपे मैं हूँ क़ुर्बान
अब हज़ारो बार
प्यार से भी ज्यादा तुमसे
हो गया है प्यार

ख्वाब देखा है आँखों में
आज पहली बार
प्यार से भी ज्यादा तुमसे
हो गया है प्यार

क्या भरोसा ज़िन्दगी का
कब चली जाए
कब सफर में चलते चलते
साम आ जाए

इक जनम क्या
सौ जनम भी
साथ हो अपना
पास मेरे रेहना बस तुम
हम जहा जाए

दो कदम या फिर चले हम
चाँद के उस पार
प्यार से भी ज्यादा तुमसे
हो गया है प्यार

ख्वाब देखा है आँखों में
आज पहली बार
प्यार से भी ज्यादा तुमसे
हो गया है प्यार

प्यार से भी ज्यादा तुमसे
हो गया है प्यार
प्यार से भी ज्यादा तुमसे
हो गया है प्यार