Dhokha Lyrics in Hindi
कैसे छोडू मैं तुमको
तुम जवाब दोगी क्या
कैसे छोडू मैं तुमको
तुम जवाब दोगी क्या
तेरा नाम धोखा रख दूँ
नाराज़ होगी क्या
तेरा नाम धोखा रख दूँ
नाराज़ होगी क्या
हाँ कितने खंजर पीठ पे मेरी
गिनकर तो बताओ
ध्यान से गिनना बेवफा
कहीं गिनती ना भूल जाओ
देखना है गम तो तुम
मेरे दिल के अंदर आओ
चोकाना मत जब अंदर
तुम अपनी तस्वीर पाओ
जला दूँ जो तस्वीर तेरी
उदास होगी क्या
जला दूँ जो तस्वीर तेरी
उदास होगी क्या
तेरा नाम धोखा रख दूँ
नाराज़ होगी क्या
तेरा नाम धोखा रख दूँ
नाराज़ होगी क्या
जब दिल में दुआ नहीं है
नमाज दोगी क्या
जब दिल में दुआ नहीं है
नमाज दोगी क्या
तेरा नाम धोखा रख दूँ
नाराज़ होगी क्या
तेरा नाम धोखा रख दूँ
नाराज़ होगी क्या
कहानी बुरी नहीं थी
इश्क़ की मेरे
बस तेरे जैसे कुछ किरदार
धोखेबाज़ निकले