देखा है जबसे तुझे
आंखों में नशा सा है
चेहरा तेरा इन आँखों में
होंठो पे धुँआ सा है
देखा है जबसे तुझे
आंखों में नशा सा है
मिल जाओ फिर से कही
ये यकीन मुझको रहा
तुम्ही हो मेरे ख़ुदा
यही दिल गाता रहा
हरघडी ढूँढू तुझको ही
तेरा नशा सा है
डूबा हूँ बस उसी पल में ही
जबसे तूने छूआ सा है
देखा है जबसे तुझे
जबसे तुझे….
आंखों में नशा सा है
नशा सा है….
चेहरा तेरा इन आँखों में
इन आँखों में…
होंठो पे धुँआ सा है
आंखों में नशा सा है…
देखा है जबसे तुझे
आंखों में नशा सा है
आंखों में नशा सा है
नशा सा है