Aararaari Raaro Lyrics in Hindi
कैद में खिलने वाला
फूल तू है शेरा
तू करेगा एक दिन ये दूर अँधेरा
कैद में खिलने वाला
फूल तू है शेरा
तू करेगा एक दिन ये दूर अँधेरा
उन्न.. अपने या बेगाने
सबका ही न्यारा हो तू
हो अपने या बेगाने
सबका ही न्यारा हो तू
अरारारी रारो
धरती का सूरज हो
हिम्मत का नारा हो तू
अरारारी रारो
कान्हा तेरी राहें देखे जहाँ
कान्हा तेरा है जहां
चंदा जैसा तू मेरे सोना
सोना तू चंदा जैसा
देखो सब नाचे तेरे रूबरू
चंदा जैसा तू मेरे सोना
सोना तू चंदा जैसा
देखो सब नाचे तेरे रूबरू
अपने या बेगने
सबका ही प्यारा हो तू
हो हो हो..
कैद में खिलने वाला
फूल तू है शेरा
तू करेगा एक दिन ये दूर अँधेरा
राहें कोई रोकेगा तो
ओ.. राहें कोई रोकेगा तो
तूफ़ा सा तू जाना हो
बिजली बनके आना
बादल बनके छाना
कान्हा तू मेरा भी है
औरंगा भी घिरेगा
जो तू मेरे सोना
थामेगा तेरी ये माँ
हौसला तेरे जैसा हुबाहू
अरारारी रारो
अरारारी रारो
अरेरारी रारो रो
अपने या बेगाने
सबका ही प्यारा हो तू
अरारारी रारो
हो हो हो..
कैद में खिलने वाला
फूल तू है शेरा
तू करेगा एक दिन ये दूर अँधेरा