तेरे द्वार आ गई गाना का लिरिक्स – Tere Dwar Aa Gayi Song Lyrics | Aparna Mishra

तेरे द्वार आ गई नया वायरल भक्ति गाना है जिसे Aparna Mishra ने गाया है। इस गाने को Rajesh Yadav ने लिखा है जबकि संगीत ...... ने दिया है। इसे ....... यूट्यूब चैनल द्वारा जारी किया गया है।

Tere Dwar Aa Gayi Lyrics Image Source :Tere Dwar Aa Gayi song

Tere Dwar Aa Gayi Song Details

  • 📌 Song Title Tere Dwar Aa Gayi
  • 🎤 Singer Aparna Mishra
  • ✍️ Lyrics Rajesh Yadav

Tere Dwar Aa Gayi Lyrics in Hindi

सजा है आज तेरा दरबार सांवरे
आई हूँ मैं लेके उपहार सांवरे
आये हैं कितने बिगड़ी किस्मत लेके
पल में तूने दी है संवार सांवरे

करने आज मैं नज़ारा तेरे धाम का
करने आज मैं नज़ारा तेरे धाम का
खाटू वाले सांवरे मैं तेरे द्वार आ गई
करने आज मैं नज़ारा तेरे धाम का
खाटू वाले सांवरे मैं तेरे द्वार आ गई
तेरे द्वार आ गई दरबार आ गई
दरबार आ गई द्वार आ गई
करने आज मैं
हो करने आज मैं
करने आज मै नज़ारा
तेरे धाम का
खाटु वाले साँवरे मैं तेरे द्वार आ गई
खाटु वाले साँवरे मैं तेरे द्वार आ गई
खाटु वाले साँवरे मैं तेरे द्वार आ गई

तेरे सिवा मुझे कुछ ना भाये
तेरी और ये दिल खिंचा आये
तेरे सिवा मुझे कुछ ना भाये
तेरी और ये दिल खिंचा आये श्याम
जादू है ये श्याम तेरे श्रृंगार का
हाँ जादू है ये श्याम तेरे श्रृंगार का
तुमसे मिलने को होके बेकरार आ गई
तन पे डाल के ये चोला तेरे नाम का
खाटु वाले साँवरे मैं तेरे द्वार आ गई
खाटु वाले साँवरे मैं तेरे द्वार आ गई
खाटु वाले साँवरे मैं तेरे द्वार आ गई

ले के बाबा नाम तुम्हारा
मिट गया दुःख पल में हमारा
ले के बाबा नाम तुम्हारा
मिट गया दुःख पल में हमारा श्याम
तूने दिया मुझे सुख संसार का
तूने दिया मुझे सुख संसार का
करने शुक्राना तेरे दरबार आ गई
लेके हाथों में निशान तेरे नाम का
खाटु वाले साँवरे मैं तेरे द्वार आ गई
खाटु वाले साँवरे मैं तेरे द्वार आ गई
खाटु वाले साँवरे मैं तेरे द्वार आ गई

तेरे दरस की अखियाँ प्यासी
मुझे बना लो चरणों की दासी
तेरे दरस की अखियाँ प्यासी
मुझे बना लो चरणों की दासी
दे दो मौका बाबा सेवा सत्कार का
दे दो मौका बाबा सेवा सत्कार का
तेरी सेवा करने बनके सेवादार आ गई
पाने आज मैं सहारा तेरे प्यार का
खाटु वाले साँवरे मैं तेरे द्वार आ गई
तेरे द्वार आ गई दरबार आ गई
दरबार आ गई द्वार आ गई
करने आज मैं
हो करने आज मैं
करने आज मै नज़ारा
तेरे धाम का
खाटु वाले साँवरे मैं तेरे द्वार आ गई

मेरे श्याम तेरे द्वार आ गई
दरबार आ गई, दरबार आ गई
खाटु वाले साँवरे मैं तेरे द्वार आ गई
खाटु वाले साँवरे मैं तेरे द्वार आ गई…