Sun Zara Lyrics in Hindi
मेरी नीन्दे विन्दे लेके गया
इश्क तुम्हारा
अरे ऐसे कैसे ऐसे कैसे
होगा गुजारा
मेरी नीन्दे विन्दे लेके गया
इश्क तुम्हारा
अरे ऐसे कैसे ऐसे कैसे
होगा गुजारा
हे नज़र नज़र मेरी नज़र
कर रही है इशारा
सनम सनम तुझे कसम
मेरी धड़कने सीने लगा के तू
सुन ज़रा सुन ज़रा
सुन ज़रा सुन
मेरे दिल में छुपी तेरी
प्यार की ये धुन
सुन ज़रा सुन ज़रा
सुन ज़रा सुन
मेरे दिल में छुपी तेरी
प्यार की ये धुन
ये इश्क दुबारा
होगा नहीं यारा
कहे दिल ये बेचारा
बेचारा बेचारा
हाथों में लिखा है
तेरे साथ लिखा है
किस्मत का सितारा
सितारा सितार
है इधर-उधर जाऊँ किधर
तुही सफर है सारा
जनम जनम सारे जनम
मैं एक तेरी हूँ वादा है मेरा
सुन ज़रा सुन ज़रा
सुन ज़रा सुन
मेरे दिल में छुपी तेरी
प्यार की ये धुन
सुन ज़रा सुन ज़रा
सुन ज़रा सुन
मेरे दिल में छुपी तेरी
प्यार की ये धुन
तू लहर मैं पानी
ये डोर पुरानी
लिखे अपनी कहानी
कहानी कहानी
तू यार रूहानी
ये उमर दीवानी
तेरे साथ बितानी
बितानी बितानी
हे असर असर तेरी असर
दुनिया लागे बेगानी
सजन सजन मेरे सजन
मैंने जो मांगी है मेरी दुआओं में
सुन ज़रा सुन ज़रा
सुन ज़रा सुन
मेरे दिल में छुपी तेरी
प्यार की ये धुन
सुन ज़रा सुन ज़रा
सुन ज़रा सुन
मेरे दिल में छुपी तेरी
प्यार की ये धुन
जहरिया लागेलु लागेलु नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Arvind Akela Kallu और Shilpi Raj…
नारायण मिल जाएगा, नया वायरल भक्ति गाना है जिसे Jubin Nautiyal ने गाया है। इस…
तूने जिंदगी में आके जिंदगी बदल दी, हिन्दी गाना है जिसे Udit Narayan और Alka…
साँसों की जरुरत है जैसे, हिन्दी गाना है जिसे Kumar Sanu ने गाया है। इस…
मुँह झौसी, नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Shivani Singh ने गाया है। इस गाने…
भले बलम मोर करिये बाड़े, नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Shilpi Raj ने गाया…