Phir Na Aisi Raat Aayegi Lyrics in Hindi
उम्म.. ओ.. ओ..
फिर न ऐसी रात आएगी
यूं हमें जो साथ लाएंगे
फिर न ऐसी रात आएगी
यूं हमें जो साथ लाएंगे
नज़दीक से रात भर
देख लूं मैं तुम्हें
जाने न दूं इस दफा
रोक लूं मैं तुम्हें
तुम सामने सच में हो
या कोई ख़्वाब है
खुद पे नहीं है यक़ीं
पूंछ लूं मैं तुम्हें
फिर जुबां पे एक मरतबा
आज दिल की बात आएगी
फिर न ऐसी रात आएगी
यूं हमें जो साथ लाएंगे
ओ.. ओ..
ओ.. ओ..
क्या ये मुमकिन है कभी
तुम मेरे हो पाओगे
मैं ये बाहें खोल दूंगा
तुम गले लग जाओगे
जिस तरह उम्मीद से
देखता हूं मैं तुम्हें
तुम मुझे भी उस नजर से
देखने लग जाओगे
या इसी उम्मीद में मेरी
जिंदगी गुजर जाएगी
फिर न ऐसी रात आएगी
यूं हमें जो साथ लाएंगे
नज़दीक से रात भर
देख लूं मैं तुम्हें
जाने न दूं इस दफा
रोक लूं मैं तुम्हें
तुम सामने सच में हो
या कोई ख़्वाब है
खुद पे नहीं है यक़ीं
पूंछ लूं मैं तुम्हें
ओ.. ओ..
ओ.. ओ..
नारायण मिल जाएगा, नया वायरल भक्ति गाना है जिसे Jubin Nautiyal ने गाया है। इस…
तूने जिंदगी में आके जिंदगी बदल दी, हिन्दी गाना है जिसे Udit Narayan और Alka…
साँसों की जरुरत है जैसे, हिन्दी गाना है जिसे Kumar Sanu ने गाया है। इस…
मुँह झौसी, नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Shivani Singh ने गाया है। इस गाने…
भले बलम मोर करिये बाड़े, नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Shilpi Raj ने गाया…
बिहरिया ऐ पिया, नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Shivani Singh ने गाया है। इस…