उसूलों पर जहां आंच आए
टकराना ज़रूरी है
बंदा जिंदा हो तो जिंदा
नजर आना जरूरी हो
बंदा हो तो जिंदा हो
दिल नचदा रे
दिल नचदा
खुलके थिरकने से बचना
देख!
हिम्मत से नाचो थिरक थिरक यारों
धरती हिला दो थिरक थिरक रे
माटी का बादल उफक उफक जाए
अम्बर झुका दो थिरक थिरक रे
लड़क मड़क बंदा हो
खड़क गलत बंदा हो
फिकर फिकर जिंदा हो
बंदा हो जिंदा हो
तड़द तोड़क बंदा हो
फलक तलक बंदा हो
सबर शुकर जिंदा हो
बंदा हो जिंदा हो
तड़पन रंगारे, धड़कन अंगारे
तन-मन गंगारे जिंदा बंदा हो
अरे तन-मन गंगारे जिंदा बंदा हो
झटपट झूमर घूमर झांझर बाजे रे
बेरा चले धुआं चले
जो ना सोचे
जो ना नाचे
अब ना रुकना चलने दे
झटपट झूमर घूमर झांझर बाजे रे
कोई हमारा जैसा कहां
हम ना जहाँ से, हमसे जहाँ
जीने जश्न में आहट चले
अपने हुनर में चाहत चले
थिरक थिरक थकना क्यों
तुनक तुनक तकना क्यों
झिझक झिझक जखना क्यों
बंदा हो जिंदा हो
तड़क भड़क बंदा हो
फलक तलक बंदा हो
फिकर फिकर जिंदा हो
बंदा हो जिंदा हो
चीना जाने जो दिल की माने जो
कर दे थाने जो जिंदा बंदा हो
अरे कर दे थाने जो जिंदा बंदा हो
अरे!
झटपट झूमर घूमर झांझर बाजे रे
बेरा चले धुआं चले
जो ना सोचे
जो ना नाचे
अब ना रुकना चलने दे
झटपट झूमर घूमर झांझर बाजे रे
नारायण मिल जाएगा, नया वायरल भक्ति गाना है जिसे Jubin Nautiyal ने गाया है। इस…
तूने जिंदगी में आके जिंदगी बदल दी, हिन्दी गाना है जिसे Udit Narayan और Alka…
साँसों की जरुरत है जैसे, हिन्दी गाना है जिसे Kumar Sanu ने गाया है। इस…
मुँह झौसी, नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Shivani Singh ने गाया है। इस गाने…
भले बलम मोर करिये बाड़े, नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Shilpi Raj ने गाया…
बिहरिया ऐ पिया, नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Shivani Singh ने गाया है। इस…