छुप छुप के काहे तु निहारेलs
नजरी से बान हमके मारेलs
हो.. छुप छुप के काहे तु निहारेलs
नजरी से बान हमके मारेलs
तोहरा से दूर होके जियल जाता नहीं
तुझे ना देखु तो चैन हाय ..!
तुझे ना देखु तो चैन मुझे आता नहीं है
एक तेरे सिवा कोई और मुझे भाता नहीं है
याद में तू , ख्वाब में तू , सांस में तू
हमरा हर एहसास में तू
अईसे ना मीठी मीठी बोलिया से
गोलिया दागल करs
बन के चकोरा मोरा पीछे पीछे बाबू
जनि लागल करs
दिल के हाल का बा अब कहाता नहीं
तुझे ना देखु तो चैन
तुझे ना देखु तो चैन मुझे आता नहीं है
एक तेरे सिवा कोई और मुझे भाता नहीं है
खाके कसम कहिले हम तोहरा बिना
दूर अब रौशन पवन रही ना
कईसे विश्वास तोहपे करी हो
डर लागेला
हमरी उमर लड़िकईया हो
मन भागेला
प्यार में केहू अईसे तड़पाता नहीं
तुझे ना देखु तो चैन
तुझे ना देखु तो चैन मुझे आता नहीं है
एक तेरे सिवा कोई और मुझे भाता नहीं है
नारायण मिल जाएगा, नया वायरल भक्ति गाना है जिसे Jubin Nautiyal ने गाया है। इस…
तूने जिंदगी में आके जिंदगी बदल दी, हिन्दी गाना है जिसे Udit Narayan और Alka…
साँसों की जरुरत है जैसे, हिन्दी गाना है जिसे Kumar Sanu ने गाया है। इस…
मुँह झौसी, नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Shivani Singh ने गाया है। इस गाने…
भले बलम मोर करिये बाड़े, नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Shilpi Raj ने गाया…
बिहरिया ऐ पिया, नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Shivani Singh ने गाया है। इस…