• Song Tu Kutte Se Dil Laga Le
  • Singer Khesari Lal Yadav & Shilpi Raj
  • Lyrics Ajay Bachchan

कल पार्क में जाके चेक किया
मेरा हार्ट वहीँ पे ब्रेक किया
बाँहों में बांहे डाली थी
अपनी आँखों से देख लिया

कल पार्क में जाके चेक किया
मेरा हार्ट वहीँ पे ब्रेक किया
बाँहों में बांहे डाली थी
अपनी आँखों से देख लिया

दिल में तू है
तू ही दिल में है
दिल में तू तू ही दिल में
तुझे दिल में भरती आह नहीं

हाँ ?
भाड़ में जाए तेरा प्यार
हट

तू कुत्ते से दिल
कुत्ते से ?
ये क्या बोल रहे हो ?

तू कुत्ते से दिल लगा ले
अब कोई मुझे परवाह नहीं
कुछ ज्यादा नहीं हो रहा है ?

तू किसी से दिल लगा ले
अब कोई मुझे परवाह नहीं

सारी सारी रात मैं फ़ोन तेरा ट्राई किया
आ रहा था वेटिंग दिल मेरा क्राई किया

वो जो दिल्ली वाली भुआ है ना
उसकी बेटी के बेटे का बेटी थी बेबी

सारी सारी रात मैं फ़ोन तेरा ट्राई किया
आ रहा था वेटिंग दिल मेरा क्राई किया
बताया तो

लागी तुझसे लगन
सुन लो अजय बच्चन
लागी लगन सुनो अजय बच्चन
खेसारी से मुझको चाह नहीं

चल हट झूठी
आज के बाद से अपना शकल मत दिखाना

तू कुत्ते से दिल
अरे कुत्ता भी दिल लगाने की चीज है ?

तू कुत्ते से दिल लगा ले
अब कोई मुझे परवाह नहीं
हद है यार

तू किसी से दिल लगा ले
अब कोई मुझे परवाह नहीं

तुझे अगर कोई मिल जाएगा तो मैं भी खाली नहीं हूँ

sangeetlyrics

Recent Posts

जहरिया लागेलु लागेलु | Jahriya Lagelu Ye Dhaniya Bhojpuri Song Lyrics – Arvind Akela Kallu & Shilpi Raj

जहरिया लागेलु लागेलु नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Arvind Akela Kallu और Shilpi Raj…

2 weeks ago

पता नहीं किस रूप में आकर नारायण मिल जाएगा लिरिक्स – Narayan Mil Jayega Lyrics | Jubin Nautiyal

नारायण मिल जाएगा, नया वायरल भक्ति गाना है जिसे Jubin Nautiyal ने गाया है। इस…

1 year ago

तूने जिंदगी में आके जिंदगी बदल दी लिरिक्स – Tune Zindagi Mein Lyrics in hindi | Udit Narayan, Alka Yagnik

तूने जिंदगी में आके जिंदगी बदल दी, हिन्दी गाना है जिसे Udit Narayan और Alka…

1 year ago

साँसों की जरुरत है जैसे लिरिक्स – Saanson Ki Jarurat Hai Jaise Lyrics in hindi

साँसों की जरुरत है जैसे, हिन्दी गाना है जिसे Kumar Sanu ने गाया है। इस…

1 year ago

लाइन मारतिया बेटी हमरा मौसी के लिरिक्स – Muh Jhausi ke Lyrics | Shivani Singh

मुँह झौसी, नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Shivani Singh ने गाया है। इस गाने…

1 year ago

भले बलम मोर करिये बाड़े लिरिक्स – Balam Mor Kariye Bade Lyrics | Shilpi Raj

भले बलम मोर करिये बाड़े, नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Shilpi Raj ने गाया…

1 year ago