Simroon Tera Naam Lyrics in Hindi
हो..
फिक्रें हैं तेरी
इतनी हैं के भूल गई खुद को
तेरे लिए मैं
जोगन बनके घूमूं दर-दर को
आजा ना तू इससे पहले
हो जाऊं बदनाम
सांसों की माला पे
सिमरु मैं तेरा नाम
अपने मन की जानू
और तेरे मन की राम
सांसों की
सांसों की माला पे
सिमरु मैं तेरा नाम
सांसों की माला पे
सिमरु मैं तेरा नाम
एक ही दिल है एक ही जान है
दोनों मैं तुझपे वारूं
सामने बैठे तू छूने से पहले
मैं तेरी नजर उतारूं
तेरे लिए कुछ
बातें लिखी हैं
तुझको सुनानी है
जिसमें तू राजा मैं रानी बनी थी
वो कहानी बतानी है
अब तो आजा तू कबसे है ये पड़ी
मांग मेरी सुनसान
सांसों की माला पे
सिमरु मैं तेरा नाम
सांसों की माला पे
सिमरु मैं तेरा नाम
जहरिया लागेलु लागेलु नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Arvind Akela Kallu और Shilpi Raj…
नारायण मिल जाएगा, नया वायरल भक्ति गाना है जिसे Jubin Nautiyal ने गाया है। इस…
तूने जिंदगी में आके जिंदगी बदल दी, हिन्दी गाना है जिसे Udit Narayan और Alka…
साँसों की जरुरत है जैसे, हिन्दी गाना है जिसे Kumar Sanu ने गाया है। इस…
मुँह झौसी, नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Shivani Singh ने गाया है। इस गाने…
भले बलम मोर करिये बाड़े, नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Shilpi Raj ने गाया…