हिन्दी लिरिक्स

पहली बार मिले है | Pehli Baar Mile Hain Lyrics – S P Balasubramaniam

  • Song Pehli Baar Mile Hain
  • Singer S P Balasubramaniam
  • Lyrics Sameer

Pehli Baar Mile Hain Lyrics in Hindi

पहली बार मिले हैं
मिलते ही दिल ने कहा मुझे प्यार हो गया
तुमने प्यार से देखा
जबसे मुझे मेरा दिल बेकरार हो गया
पहली बार मिले है
मिलते ही दिल ने कहा मुझे प्यार हो गया
तुमने प्यार से देखा
जबसे मुझे मेरा दिल बेकरार हो गया

कल तक जिसके सपने देखे
आज वो मेरे साथ है
मुझको अब ये होश नहीं है
ये दिन है की रात है
आशिक तेरा दिल है मेरा
करता है ये आशिकी

तू है चंचल शोख हसीना
तू है मेरी जिंदगी
तेरे प्यार में जानम
मेरा हर दिन हर पल गुलजार हो गया
तुमने प्यार से देखा
जबसे मुझे मेरा दिल बेकरार हो गया
पहली बार मिले है
मिलते ही दिल ने कहा मुझे प्यार हो गया

छोडो साड़ी शर्म हया तुम
प्यार से भी कुछ काम लो
ऐसा मौका जाने मत दो
मेरी बाहें थाम लो

हर सीने की धड़कन मैं हूँ
हर दिल मुझपे है फिदा
लेकिन मेरे दिल को भाये
जालिम तेरी ही अदा

दिल पे आज हमारे अब तोह
सनम तेरा इख़्तियार हो गया
तुमने प्यार से देखा जबसे
मुझे मेरा दिल बेकरार हो गया
पहली बार मिले है मिलते ही
दिल ने कहा मुझे प्यार हो गया

दिलकश आँखें निखरा चेहरा
शीशे जैसा यह बदन
ऐसे चमके रूप तुम्हारा
जैसे पानी में किरण
शहरों की इन गलियों में हैं
चर्चे तेरे नाम के

इतने सारे हुस्न के जलवे
प्यार बिना किस काम के
मुझको गले से लगा लो
जान-इ-जाना मेरा दिल बेजार हो गया
तुमने प्यार से देखा

जबसे मुझे मेरा दिल बेकरार हो गया
पहली बार मिले है मिलते ही
दिल ने कहा मुझे प्यार हो गया

sangeetlyrics

Recent Posts

पता नहीं किस रूप में आकर नारायण मिल जाएगा लिरिक्स – Narayan Mil Jayega Lyrics | Jubin Nautiyal

नारायण मिल जाएगा, नया वायरल भक्ति गाना है जिसे Jubin Nautiyal ने गाया है। इस…

11 months ago

तूने जिंदगी में आके जिंदगी बदल दी लिरिक्स – Tune Zindagi Mein Lyrics in hindi | Udit Narayan, Alka Yagnik

तूने जिंदगी में आके जिंदगी बदल दी, हिन्दी गाना है जिसे Udit Narayan और Alka…

11 months ago

साँसों की जरुरत है जैसे लिरिक्स – Saanson Ki Jarurat Hai Jaise Lyrics in hindi

साँसों की जरुरत है जैसे, हिन्दी गाना है जिसे Kumar Sanu ने गाया है। इस…

11 months ago

लाइन मारतिया बेटी हमरा मौसी के लिरिक्स – Muh Jhausi ke Lyrics | Shivani Singh

मुँह झौसी, नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Shivani Singh ने गाया है। इस गाने…

11 months ago

भले बलम मोर करिये बाड़े लिरिक्स – Balam Mor Kariye Bade Lyrics | Shilpi Raj

भले बलम मोर करिये बाड़े, नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Shilpi Raj ने गाया…

11 months ago

लागे लs बिहरिया ऐ पिया लिरिक्स – Lagela Bihariya Ye Piya Lyrics | Shivani Singh

बिहरिया ऐ पिया, नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Shivani Singh ने गाया है। इस…

11 months ago