जन्मे रे जन्मे रे वीर प्रभु जन्मे,
क्षत्रिय कुल में आज रे,
हो जन्म लियो जिनराज रे,
आई है सखियाँ देने बधाई,
ढोल नगाड़े बाजे गूंजे शहनाई,
पुष्प बरसे है नभ से आज रे,
हो जन्म लियो जिनराज रे ॥
चैत्र सुदी तेरस की,
मंगल घड़ी आई,
राजा सिद्धार्थ के,
आँगन खुशिया छाई,
त्रिशला का नंद आया,
मन मे आनंद छाया,
पुष्प बरसे है नभ से आज रे,
जन्म लियो जिनराज रे ॥
दुख की बदरी,
धीरे धीरे छटने लगी,
सुख की अनुभूति,
सबको होने लगी,
हर्षित है जन जन,
पुलकित हुआ ये मन,
पुष्प बरसे है नभ से आज रे,
जन्म लियो जिनराज रे ॥
करुणा के स्वामी,
प्रभु वीर पधारे,
सारे जहाँ में,
गूँजे है जयकारे,
यही भगवान है,
‘दिलबर’ पहचान ले,
पुष्प बरसे है नभ से आज रे,
जन्म लियो जिनराज रे ॥
जन्मे रे जन्मे रे वीर प्रभु जन्मे,
क्षत्रिय कुल में आज रे,
हो जन्म लियो जिनराज रे,
आई है सखियाँ देने बधाई,
ढोल नगाड़े बाजे गूंजे शहनाई,
पुष्प बरसे है नभ से आज रे,
हो जन्म लियो जिनराज रे ॥
नारायण मिल जाएगा, नया वायरल भक्ति गाना है जिसे Jubin Nautiyal ने गाया है। इस…
तूने जिंदगी में आके जिंदगी बदल दी, हिन्दी गाना है जिसे Udit Narayan और Alka…
साँसों की जरुरत है जैसे, हिन्दी गाना है जिसे Kumar Sanu ने गाया है। इस…
मुँह झौसी, नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Shivani Singh ने गाया है। इस गाने…
भले बलम मोर करिये बाड़े, नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Shilpi Raj ने गाया…
बिहरिया ऐ पिया, नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Shivani Singh ने गाया है। इस…