Itni Si Baat Lyrics in Hindi
इतनी सी बात
इतनी सी बात तनकही
यूं बयान हो गई
इतनी सी बात देखो ना
दास्तान हो गई
ना बादल ना बारिश
अजब सी वो सब थी
ना दिल की थी साजिश
ना अब है ना तब थी
क्यों चाँदनी
मेहरबान हो गई
इतनी सी बात देखो ना
दास्तान हो गई
इतनी सी बात
हो पाँव तले जमी होती है
सर पे भी एक आसमा होता है
हो पाँव तले जमी होती है
सर पे भी एक आसमा होता है
दो इंच ऊपर चलना जमी से
ऐसा हमेशा कहां होता है
उड़े तो ज़मीं आसमा हो गई
इतनी सी बात देखो ना
दास्तान हो गई
इतनी सी बात
ख्वाबों में चलने की
आदत बना लो, आदत बना लो
ख्वाबों में चलने की
आदत बना लो
हम थम लेंगे तू डगमगा लो
हँसते हो तुम तो
हसीन लगते हो
नजर लगे ना नजरें झुका लो
ज़िंदगी मेरी ऐहसा हो गई
इतनी सी बात
इतनी सी बात अनकही
यूं बयान हो गई
इतनी सी बात देखो ना
दास्तान हो गई
ना बादल ना बारिश
अजब सी वो सब थी
ना दिल की थी साजिश
ना अब है ना तब थी
क्यों चाँदनी
मेहरबान हो गई
इतनी सी बात
ह्म्म देखो ना
दास्तान हो गई
जहरिया लागेलु लागेलु नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Arvind Akela Kallu और Shilpi Raj…
नारायण मिल जाएगा, नया वायरल भक्ति गाना है जिसे Jubin Nautiyal ने गाया है। इस…
तूने जिंदगी में आके जिंदगी बदल दी, हिन्दी गाना है जिसे Udit Narayan और Alka…
साँसों की जरुरत है जैसे, हिन्दी गाना है जिसे Kumar Sanu ने गाया है। इस…
मुँह झौसी, नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Shivani Singh ने गाया है। इस गाने…
भले बलम मोर करिये बाड़े, नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Shilpi Raj ने गाया…