सारा दिन तेरे ही किस्से
दिल सुनायेगा
प्यार से भी ज्यादा तुमसे
हो गया है प्यार
ज़िन्दगी से क्या मैं चाहु
तू है मेरे पास
साथ तेरे धुप भी ये
जैसे है बरसात
ख्वाब देखा है आँखों में
आज पहली बार
प्यार से भी ज्यादा तुमसे
हो गया है प्यार
मैंने लिख दी धड़कनों पे दास्ताँ अपनी
अब से मेरा जीना मरना है तुम्हीं से ही
ये नहीं हम जानते है ज़िन्दगी कितनी
जो भी है हमको वो तेरे साथ है लिखनी
सिर्फ तुझपे मैं हूँ क़ुर्बान
अब हज़ारो बार
प्यार से भी ज्यादा तुमसे
हो गया है प्यार
ख्वाब देखा है आँखों में
आज पहली बार
प्यार से भी ज्यादा तुमसे
हो गया है प्यार
क्या भरोसा ज़िन्दगी का
कब चली जाए
कब सफर में चलते चलते
साम आ जाए
इक जनम क्या
सौ जनम भी
साथ हो अपना
पास मेरे रेहना बस तुम
हम जहा जाए
दो कदम या फिर चले हम
चाँद के उस पार
प्यार से भी ज्यादा तुमसे
हो गया है प्यार
ख्वाब देखा है आँखों में
आज पहली बार
प्यार से भी ज्यादा तुमसे
हो गया है प्यार
प्यार से भी ज्यादा तुमसे
हो गया है प्यार
प्यार से भी ज्यादा तुमसे
हो गया है प्यार
नारायण मिल जाएगा, नया वायरल भक्ति गाना है जिसे Jubin Nautiyal ने गाया है। इस…
तूने जिंदगी में आके जिंदगी बदल दी, हिन्दी गाना है जिसे Udit Narayan और Alka…
साँसों की जरुरत है जैसे, हिन्दी गाना है जिसे Kumar Sanu ने गाया है। इस…
मुँह झौसी, नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Shivani Singh ने गाया है। इस गाने…
भले बलम मोर करिये बाड़े, नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Shilpi Raj ने गाया…
बिहरिया ऐ पिया, नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Shivani Singh ने गाया है। इस…