Aaye Hum Barati Lyrics in Hindi
दूल्हे के भाई लगते हो
अच्छा !
लड़की के पीछे भगते हो
सो तो लेंगे !
दूल्हे के भाई लगते हो
लड़की के पीछे भगते हो
तुम आँखों के इशारो से
मोबाईल नंबर मंगते हो
मोबाईल नंबर मंगते हो !
चाहिए !
तेरा आरती उतारूंगी परात लेके
परात लेके
अरे बाप रे !
आये हम बाराती
अच्छा !
आये हम बाराती बरात लेके
जायेंगे तुमको भी अपने साथ लेके
हूँ.. बन्दर कहीं का !
आये हम बाराती बरात लेके
अच्छा !
जायेंगे तुमको भी अपने साथ लेके
ऐसे कैसे ले जाओगे ?
क्या ? क्या बोले ?
कनिया के छोड़ फेंकs हमरे पs फूल हो
लागता पढ़े नाही गईलs स्कूल हो
A B C D आता है ?
तू प्यार के बाड़ू पन्ना
आ ..!
तोहे देख के आवे गाना
हूँ ..!बतिये से पेट भरल बा
अब कहाँ खाई खाना
अब कहाँ खाई खाना !
लभ यू लिखेलs कलम दवात लेके
दवात लेके
हां हां हां ..!
अरे बाप रे !
आये हम बाराती
तो क्या ?
अरे आये हम बाराती बरात लेके
जायेंगे तुमको भी अपने साथ लेके
आये हम बाराती बरात लेके
जायेंगे दुल्हनिया अपने साथ लेके
अरे ऐ सखी !
हउ देखs !
कईसे नाचता ?
ऐ !
डोली हमार आशुतोष घरे जाई
तू फाटल जीन्स पेन्हलs उ पेन्हि टाई
ऐ हो !
का हो ?
भईया के लगबु साली
देखे में आम्रपाली
अच्छा !
बात नीलकमल के मानs
रोज रही रात दीवाली
रोज रही रात दीवाली !
डेरवावतारs बड़का बड़का दाँत लेके
अरे दाँत लेके
हां हां हां हां ..!
ही ही ही ही …!
आये हम बाराती
अच्छा !
आये हम बाराती बरात लेके
ऐ ! ऐ !
जायेंगे तुमको भी अपने साथ लेके
अच्छा !
आये हम बाराती बरात लेके
जायेंगे तुमको भी अपने साथ लेके
हूँ.. मुँह देखे हो ?
देखा हूँ लेकिन कभी घमंड नहीं किया !
जहरिया लागेलु लागेलु नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Arvind Akela Kallu और Shilpi Raj…
नारायण मिल जाएगा, नया वायरल भक्ति गाना है जिसे Jubin Nautiyal ने गाया है। इस…
तूने जिंदगी में आके जिंदगी बदल दी, हिन्दी गाना है जिसे Udit Narayan और Alka…
साँसों की जरुरत है जैसे, हिन्दी गाना है जिसे Kumar Sanu ने गाया है। इस…
मुँह झौसी, नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Shivani Singh ने गाया है। इस गाने…
भले बलम मोर करिये बाड़े, नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Shilpi Raj ने गाया…