Aashiqui Aa Gayi Lyrics in Hindi
घर से चले थे तो ये बात हो गयी
हम्म..
घर से चले थे तो ये बात हो गयी
न जाने क्यूँ उनसे मुलाकात हो गयी
नज़रें ऐसे वो टकरा गयी
के हमें आशिकी आ गयी
आ गयी…
के हमें आशिकी आ गयी
हो हो हो हो..
बड़ी दीवानी सी रात थी
हुई घनी बरसात थी
हवाओं से उलझी वो झुल्फें
उन्होंने थाम जो ली
तो जुल्फें ऐसे वो बिखरा गयी
के हमें आशिकी आ गयी
आ गयी..
के हमें आशिकी आ गयी
यार की दिकसी भा गयी
भा गयी..
के हमें आशिकी आ गयी
हो हो हो हो..
इश्क है सूफी मेरा
इश्क मुक्कमल
ताके सनम को ये आँखें हर पल
यार मिला है क्या करार मिला है
तेरा प्यार मिला तो
हर मुश्किल हुई हल
के हमें आशिकी आ गयी
नारायण मिल जाएगा, नया वायरल भक्ति गाना है जिसे Jubin Nautiyal ने गाया है। इस…
तूने जिंदगी में आके जिंदगी बदल दी, हिन्दी गाना है जिसे Udit Narayan और Alka…
साँसों की जरुरत है जैसे, हिन्दी गाना है जिसे Kumar Sanu ने गाया है। इस…
मुँह झौसी, नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Shivani Singh ने गाया है। इस गाने…
भले बलम मोर करिये बाड़े, नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Shilpi Raj ने गाया…
बिहरिया ऐ पिया, नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Shivani Singh ने गाया है। इस…